Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 19:21

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के साथी नेता और अपने गुजरात के समकक्ष नरेंद्र मोदी की तुलना सरदार वल्लभ भाई से की है। सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता था।
चौहान ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है, ‘श्री नरेंद्र मोदी के कद और कार्यों की तुलना सिर्फ सरदार पटेल से की जा सकती है।’
चौहान ने यह ट्वीट हैदराबाद में रविवार को मोदी की विशाल रैली से एक दिन पहले किया था। इस रैली के जरिए मोदी साल 2014 के आम चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे।
मोदी को हाल में भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। चौहान द्वारा मोदी की सरदार पटेल से तुलना किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह स्वतंत्रता सेनानी का गंभीर अनादर है।
अल्वी ने कहा, ‘अगर कोई नरेंद्र मोदी की तुलना सरदार पटेल से करता है तो मेरा मानना है कि यह सरदार पटेल का अनादर है। सरदार पटेल ने इस देश की स्वतंत्रता के लिए जेलों में अपना जीवन बिताया।’
उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल न सिर्फ एक मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे बल्कि बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे। इस तरह की तुलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 19:21