Last Updated: Monday, September 16, 2013, 21:55

मुंबई : शिवसेना ने सोमवार को कहा कि भाजपा से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बनाए जाने की लोगों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया है और गुजरात के मुख्यमंत्री को अब यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह कट्टरपंथी हिंदुत्व को नहीं छोड़ेंगे।
भाजपा की पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि मोदी कट्टरपंथी हिंदुत्व को किनारे नहीं रखेंगे। उन्हें हिंदुत्व के मुद्दे पर समझौता नहीं करना चाहिए।’
उद्धव ने शिवसेना के मुख पत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘साधारण मध्यम वर्ग मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से खुश है। आधी लड़ाई तो इसी से जीत ली गई है।’ उन्होंने कहा कि हमने मोदी का खुले दिल से स्वागत किया है क्योंकि हम चाहते हैं कि देश में हिंदुओं को अवश्य ही मजबूत होना चाहिए।
शिवसेना ‘प्रमुख’ (दिवंगत बाल ठाकरे) सच्चे ‘हिंदू हृदय सम्राट’ थे लेकिन उन्हें सत्ता का कभी मोह नहीं रहा।
उद्धव ने कहा, ‘उनकी राजनीति किसी पद के लिए नहीं थी बल्कि वह चाहते थे कि दिल्ली के सिंहासन पर एक कट्टरपंथी हिंदुत्व का समर्थक जीते।’ उन्होंने कहा कि यदि मोदी 2002 के दंगों के लिए दोषी हैं तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जिम्मेदार हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 21:55