शिशु मृत्यु दर 47 से घटकर 44 प्रति हजार हुई

शिशु मृत्यु दर 47 से घटकर 44 प्रति हजार हुई

नई दिल्ली : देश में वर्ष 2011 के दौरान शिशु मृत्यु दर में कमी आई है और यह दर प्रति हजार बच्चों पर 47 से घटकर 44 हो गयी है। भारत के महापंजीयक द्वारा जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) के अक्तूबर 2012 के बुलेटिन के अनुसार ग्रामीण इलाकों में शिशु मृत्यु दर में तीन बिंदुओं की कमी आई है और यह प्रति 1000 जन्म पर 51 से 48 पर पहुंच गयी है। शहरों में यह दर 29 है जबकि पहले 31 प्रति हजार थी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यों की बात करें तो गोवा और मणिपुर में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है जो 11 है। इसके बाद केरल में शिशु मृत्यु दर 12 है। मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर सर्वाधिक है और यह 59 के स्तर पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश और ओडिशा में यह दर 57 प्रति हजार है। असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और मेघालय में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत (44) से अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 18:23

comments powered by Disqus