शिशु मृत्यु दर में तीन अंकों की गिरावट - Zee News हिंदी

शिशु मृत्यु दर में तीन अंकों की गिरावट

नई दिल्ली : देश में वर्ष 2010 के मुकाबले वर्ष 2011 में शिशु मृत्यु दर में तीन अंकों की गिरावट आई है। पिछले साल प्रति 1,000 बच्चों के जन्म पर जहां शिशु मृत्यु दर 50 थी, वहीं इस बार यह घटकर 47 रह गई है। शिशु मृत्यु दर गोवा में सबसे कम 10 और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 62 है। भारत के महापंजीयक द्वारा जारी नवीनतम नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) के आंकड़ों के मुताबिक, 'शिशु मृत्यु दर में ग्रामीण इलाकों में चार अंकों की गिरावट आई है। प्रति 1,000 बच्चों के जन्म पर यह पूर्व में 55 थी, जो घटकर अब 51 रह गई है। शहरी क्षेत्रों में वर्ष 2010 में जहां यह 34 थी, वहीं अब यह घटकर 31 रह गई है।'

 

आंकड़ों के अनुसार, गोवा में अभी भी नवजात शिशु मृत्यु दर सबसे कम 10 है। इसके बाद केरल का स्थान है जहां प्रति 1000 शिशुओं में 13 शिशुओं की मृत्यु होती है। केरल में शहरों में शिशु मृत्यु दर 11 से कम हो कर 10 पर आ गई है। मध्य प्रदेश में नवजात शिशु मृत्यु दर सबसे ज्यादा 1000 के पीछे 62, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 61, असम, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, मेघायलय में अभी भी शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 47 से ज्यादा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 11:50

comments powered by Disqus