Last Updated: Friday, November 18, 2011, 08:45
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री वी. नारायण सामी ने शुक्रवार को एक बार फिर आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सशक्त लोकपाल बिल लाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी शीतकालीन सत्र में इस बिल को पारित करा लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि व्हीसल ब्लोअर अधिनियम के साथ सिटीजन चार्टर बिल को भी शीतकालीन सत्र में पारित कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में अपराधीकरण को लेकर भी सरकार चिंतित है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह दृढ़ है और इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया में सुधारों पर प्रतिक्रिया देते हुए सामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विदेश दौरे से लौटने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस मसले पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
First Published: Friday, November 18, 2011, 20:38