Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 19:25

नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार मध्यरात्रि को संपन्न होने के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। पूरे सत्र में गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की मांग, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, तेलंगाना सहित विभिन्न मसलों पर जबर्दस्त हंगामा हुआ और दोनों सदन की बैठक कई बार बाधित हुई।
लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा में मोहम्मद हामिद अंसारी ने क्रमश: सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। तमाम उम्मीदों के बावजूद इस सत्र में संसद लोकपाल विधेयक को पारित नहीं कर सकी।
खुदरा एफडीआई, महंगाई पर कार्य स्थगन प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सदन की बैठक लगभग दो सप्ताह बाधित रही। राजग ने 2 जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर चिदंबरम का बहिष्कार किया। मुल्लापेरियार बांध और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर भी काफी हंगामा हुआ।
संसद के 22 नवंबर से शुरू हुए शीतकाल सत्र शुरू में 21 दिसंबर तक चलना था। लेकिन बाद में लोकपाल विधेयक सहित कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर विचार कर उन्हें पारित करने के उद्देश्य से शीतकालीन सत्र की बैठक 29 दिसंबर तक बढायी गयी। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 12:32