शीतकालीन सत्र के बाद गिर जाएगी केंद्र सरकार: सुषमा

शीतकालीन सत्र के बाद गिर जाएगी केंद्र सरकार: सुषमा

शीतकालीन सत्र के बाद गिर जाएगी केंद्र सरकार: सुषमा ज़ी न्यूज ब्यूरो

भोपाल: भोपाल में शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा सुषमा स्वराज केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर बरसीं और कहा कि यह सरकार संसद का शीतकालीन सत्र भी पूरा नहीं कर पाएगी और गिर जाएगी।

केंद्र की यूपीए सरकार पर तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यह सरकार संसद में बहुमत खो चुकी है और इसे बहने रहने का अब हक नहीं है।

सुषमा स्वराज ने स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित युवा बाइक रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर धरती तो क्या, आकाश और पाताल को भी नहीं छोड़ा।

उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल के दौरान सरकार द्वारा धरती पर 76 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया, जबकि आकाश में उन्होंने तरंगें बेचकर 1.76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला किया और अब पाताल में जाकर 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला कर डाला। उन्होंने कहा कि त्रिलोक (तीनों लोकों में) में घोटाला करने वाली यह पहली सरकार है।

First Published: Friday, October 12, 2012, 14:54

comments powered by Disqus