शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है भूमि सीमा विधेयक

शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है भूमि सीमा विधेयक

विशेष विमान से : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच न्यूयॉर्क में प्रस्तावित मुलाकात से पहले भारत ने आज कहा कि नवंबर में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही भूमि सीमा समझौता विधेयक को पारित कराने का फिर प्रयास किया जाएगा।

इस विधेयक के बारे में एक उच्च स्तरीय सूत्र ने कहा, हम पिछले सत्र में इसे पारित कराने के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन पारित नहीं हो सका। हम अगले सत्र के पहले दिन ही इसे पारित कराने की उम्मीद करते हैं। यह टिप्पणी मनमोहन सिंह और शेख हसीना के बीच 28 सितम्बर को न्यूयॉर्क में होने वाली मुलाकात के संदर्भ में खासी अहम है। दोनों प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात करेंगे।

इस विधेयक में भारत और बांग्लादेश के बीच 161 क्षेत्रों को आदान प्रदान की स्वीकृति दी गई है। तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और असम गण परिषद के पुरजोर विरोध के कारण यह विधेयक पारित नहीं हो सका। भूमि सीमा समझौते को अनुमोदित करने के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक का संसद से पारित होना जरूरी है। बांग्लादेश की संसद ने बहुत पहले ही ऐसे विधेयक को पारित कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 21:31

comments powered by Disqus