शीतकालीन सत्र में पेश होगा भूमि अधिग्रहण बिल

शीतकालीन सत्र में पेश होगा भूमि अधिग्रहण बिल

शीतकालीन सत्र में पेश होगा भूमि अधिग्रहण बिलनई दिल्ली : सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि सप्ताह भर में मंत्रिसमूह इसके प्रावधानों की जांच पूरी कर लेगा।

उन्होंने संवाददातओं से कहा, हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द इसकी प्रक्रिया को पूरा किया जाये..शायद एक सप्ताह के समय में।कुछ सांसदों द्वारा विधेयक के प्रावधानों को लेकर विरोध के चलते सरकार ने पिछले सप्ताह पवार के नेतृत्व में 14 सदस्यीय मं़ित्रसमूह का गठन किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 23:58

comments powered by Disqus