शीर्ष 10 संस्थानों में अलीगढ़ मुस्लिम विवि

शीर्ष 10 संस्थानों में अलीगढ़ मुस्लिम विवि

अलीगढ़ : ब्रिटेन की एक प्रतिष्ठित पत्रिका द्वारा कराए गए ताजा सर्वेक्षण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को देश में इस स्तर के संस्थानों की फेहरिस्त में नौवें स्थान पर रखा गया है।

एएमयू द्वारा आज यहां जारी एक बयान के मुताबिक ब्रिटेन की ‘टाइम्स हायर एजूकेशन’ पत्रिका द्वारा कराये गये ताजा सर्वेक्षण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष 10 संस्थानों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया है। एएमयू इस फेहरिस्त में शामिल होने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है।

सर्वेक्षण में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूर को पहला, आईआईटी मुम्बई को दूसरा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली को तीसरा तथा आईआईटी कानपुर को चौथा स्थान मिला है। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली को पांचवें तथा दिल्ली विश्वविद्यालय को छठे पायदान पर रखा गया है। एएमयू के कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक दिन यह संस्थान पहले पायदान पर पहुंचेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 14:06

comments powered by Disqus