शीला के घर जा रहे केजरीवाल समर्थकों को रोका

शीला के घर जा रहे केजरीवाल समर्थकों को रोका

शीला के घर जा रहे केजरीवाल समर्थकों को रोकानई दिल्ली: पानी और बिजली के बिलों में वृद्धि के खिलाफ लाखों पत्र सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंपने उनके आवास जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों को बीच में ही रोक दिया गया। आप के कार्यकर्ता करीब 272 ऑटोरिक्शा में सवार थे। इसके अतिरिक्त केजरीवाल के समर्थक सड़कों पर भी चल रहे थे। लोग के हाथों में तिरंगे हैं और वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।

आप के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सुंदरनगरी से शुरू हुआ, जहां केजरीवाल बिजली, पानी के बिल में वृद्धि के खिलाफ पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। शीला के घर जा रहे आप कार्यकर्ताओं में केजरीवाल शामिल नहीं हैं।

आप की प्रवक्ता अस्वथी मुरलीधरन ने कहा कि 272 ऑटोरिक्शा दिल्ली में इतने ही नगरपालिका वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के करीब छह लाख निवासियों ने विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए बहुत से ऑटोरिक्शा को सड़क पर उतरने की अनुमति नहीं दी थी कि इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी।

इस बीच, केजरीवाल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि 23 मार्च को उपवास शुरू करने के बाद केजरीवाल का सात किलोग्राम वजन कम हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 14:40

comments powered by Disqus