शीला ने शिंदे से मुलाकात कर VIP सुरक्षा में कमी लाने को कहा

शीला ने शिंदे से मुलाकात कर VIP सुरक्षा में कमी लाने को कहा

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और पुलिस की युक्तिसंगत तैनाती सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतों पर विचार करने के लिए एक अलग प्राधिकार की स्थापना सुनिश्चित करने की अपील की।

शीला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम लोगों में असुरक्षा की भावना के लिए वीआईपी सुरक्षा का बहाना नहीं बनाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। वीआईपी सुरक्षा जैसी तैनातियों को कम कर पुलिसकर्मियों की युक्तिसंगत तैनाती की जानी चाहिए।

शीला अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ शिंदे के आवास पर गई और गृह मंत्री से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन में पुलिसकर्मी तैनात किये जाए।

मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक की अध्यक्षता करने के फौरन बाद शिंदे के आवास पर गई। बैठक में राजधानी की मौजूदा कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता प्रकट की गई।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने महसूस किया कि शहर में महिलाओं में सुरक्षा की भावना लाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने शिंदे के साथ अपनी बैठक में उनसे कहा कि पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल और गृहमंत्रालय इस तरह की घटना को रोकने के लिए फौरन एक तंत्र बनाये। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 23:15

comments powered by Disqus