Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 22:58

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि शीला दीक्षित सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आम आदमी अपने से सहानुभूति नहीं रखने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा। एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षित को हर दिन आम आदमी को नई-नई चोट देकर परेशान करना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘लोग सरकार को ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसका आम आदमी के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। शीला दीक्षित सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 22:58