शीला सरकार के खिलाफ टीम केजरीवाल ने हल्ला बोला

शीला सरकार के खिलाफ टीम केजरीवाल ने हल्ला बोला

शीला सरकार के खिलाफ टीम केजरीवाल ने हल्ला बोलाज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : अन्ना हजारे से अलग होने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ शीला सरकार द्वारो बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और निजी बिजली कंपनियां लोगों को लूट रही हैं।

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता रविवार दोपहर जंतर मंतर पर जमा हुए और कांग्रेस नेतृत्व वाली दिल्ली की शीला सरकार और निजी बिजली कंपनियों के खिलाफ नारे लगाए। केजरीवाल के अलावा प्रदर्शन में प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास और संजय सिंह ने भी हिस्सा लिया। राजनीति में औपचारिक रूप से आने से पहले इस प्रदर्शन को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह ने अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उतरने की इच्छा जताई है।

प्रशांत भूषण ने भीड़ को सम्बोधित करते हुए बिजली शुल्क में वृद्धि को `अस्वीकार्य` बताया। उन्होंने कहा, `बिजली का शुल्क दोगुना हो गया है। जहां पहले लोग 200 यूनिट बिजली की खपत के लिए 500 रुपये शुल्क देते थे, वहीं अब वे 1,000 रुपये शुल्क दे रहे हैं।` प्रदर्शनकारियों ने बिजली शुल्क में की गई वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की।

First Published: Sunday, September 23, 2012, 19:14

comments powered by Disqus