‘शूरवीर’ में आएंगे आर्मीचीफ, मगर एंटनी हुए दूर - Zee News हिंदी

‘शूरवीर’ में आएंगे आर्मीचीफ, मगर एंटनी हुए दूर

दिल्ली : संसद के जारी सत्र एवं अन्य व्यस्तताओं के कारण रक्षा मंत्री एके एंटनी राजस्थान में सेना के ‘शूरवीर’ युद्धाभ्यास के अंतिम चरण का जायजा नहीं ले पाएंगे जबकि सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह इसमें शिरकत करेंगे।

 

सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना और वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास को देखने का रक्षा मंत्री का तीन मई का कार्यक्रम था जो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नजदीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन संसद का सत्र चल रहा है और अन्य कई व्यस्तताओं के चलते रक्षा मंत्री सेना के ग्रीष्मकालीन संयुक्त प्रशिक्षण युद्धाभ्यास को नहीं देख पाएंगे।

 

एंटनी सेना प्रमुख वी के सिंह के साथ युद्धाभ्यास को देखने वाले थे जो दो मई को इलाके में पहुंच रहे हैं । जयपुर स्थित भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के नेतृत्व में भारतीय सेना अपने युद्ध कौशल का अभ्यास कर रही है । इस कमान को सप्त शक्ति कमान के नाम से भी जाना जाता है। युद्धाभ्यास में 50 हजार से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, April 30, 2012, 22:28

comments powered by Disqus