शेयर बाजार के जरिए हो रहा 'आतंकी कारोबार' - Zee News हिंदी

शेयर बाजार के जरिए हो रहा 'आतंकी कारोबार'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट के जरिए आतंकियों तक धन पहुंचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जांच एजेंसियों को मिली जानकारी के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी शुक्रवार को संसद को दी है।

 

वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई को आतंकियों के वित्तपोषण के दस संदिग्ध मामलों का पता चला है। इन मामलों में पिछले तीन वित्त वर्षों के दौरान शेयर बाजारों का इस्तेमाल हुआ। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने लोकसभा को बताया कि वित्तीय खुफिया इकाई को 2009-10 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की पांच रिपोर्ट मिलीं। चालू वित्त वर्ष में ऐसे एक मामले का पता चला है।

 

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि संदिग्ध लेनदेन के आतंकवादियों को वित्तपोषण करने से जुड़े होने की आशंका है। ये जानकारी शेयर दलालों, आस्ति प्रबंधन कंपनियों जैसे शेयर बाजार मध्यस्थों के जरिए मिली।

 

पिछले तीन सालों में संदेहास्पद लेनदेन रिपोर्ट (एसटीआर) के आधार पर यह खुलासा हुआ है। मीना ने इस बात की संसद को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच खुफिया एजेंसियां कर रही है।

 

पिछले तीन वर्षों में 10 मामले पकड़े गए है,जिससे शेयर बाजार के जरिए आतंकियों तक धन पहुंचने और लेनदेन करने का खुलासा हुआ है। इससे संबंधित वर्ष 2010-11 में 4 और 2009-10 में 5 मामले पकड़े गए जबकि वर्ष 2011-12 में इससे जुड़ा एक मामला सामने आया।

 

गौर हो कि फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू) एक राष्ट्रीय संस्था है जो देश में हो रहे सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन पर नजर रखती है।

First Published: Saturday, December 17, 2011, 10:11

comments powered by Disqus