Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 12:57

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को कोयला ब्लॉक आवंटन की गुम हुई फाइलों के मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बयान की मांग करने पर कार्यवाही बाधित हुई।
शोरशराबे के बीच लोकसभा एवं राज्यसभा में कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही भाजपा सांसद प्रधानमंत्री से बयान की मांग करने लगे और इस मांग के हंगामेदार हो जाने पर कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, वह सदन को नियमित रूप से संबोधित करते थे। वर्तमान प्रधानमंत्री इससे क्यों बच रहे हैं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से बयान की मांग की। इस शोरगुल के बीच सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
इधर, लोकसभा में भी विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कोयला ब्लॉक आवंटन की गुम हुई फाइलों के मामले पर चर्चा और इसमें प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की। सांसदों के नारेबाजी जारी रखने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 12:57