श्री श्री रविशंकर शांति मिशन पर पाक जाएंगे - Zee News हिंदी

श्री श्री रविशंकर शांति मिशन पर पाक जाएंगे

अमृतसर : भारत-पाक संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास के तहत आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर सोमवार को तीन दिन के शांति मिशन पर पाकिस्तान जाने वाले हैं। वहां वह देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

 

रविशंकर 12 मार्च को वाघा सीमा के जरिए लाहौर में प्रवेश करेंगे और उसके बाद इस्लामाबाद तथा कराची जाएंगे। आध्यात्मिक नेता ने एक वक्तव्य में कहा, ‘संघर्ष पर जितना हमने खर्च किया है, अगर उसका दसवां हिस्सा भी खर्च करते हैं तो हम काफी अधिक खुशहाल दक्षिण एशिया तैयार कर सकते हैं, जहां कोई भी बंदूक को नहीं जानेगा, कोई बीमारी से ग्रस्त नहीं होगा और कोई जीवन के लिए फरियाद करता नहीं दिखेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 08:44

comments powered by Disqus