श्री श्री से 40 मिनट तक मोदी ने की गुफ्तगू - Zee News हिंदी

श्री श्री से 40 मिनट तक मोदी ने की गुफ्तगू

आनंद (गुजरात) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से उनके अंकलावदी गांव स्थित आश्रम में मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 40 मिनट तक चली इस बैठक में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर मनाए जाने वाले कार्यकमों पर चर्चा हुई।

 

आश्रम के प्रवक्ता मेहुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी अंकलावदी में ध्यान के लिए आए थे और यह एक निजी मुलाकात थी। शर्मा ने कहा, ‘मोदी शिष्टाचार भेंट के लिए यहां आए। जब कभी गुरुजी (रविशंकर) गुजरात में होते हैं मोदी उनसे मिलने आते हैं।’ उन्होंने बताया, ‘गुरुजी ने सुबह में ध्यान किया और मोदी भी उनके साथ थे। बैठक में कुछ भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।’

 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि रामदेव और अन्ना हजारे भाजपा और संघ के ‘प्लान ए और प्लान बी’ हैं और श्री श्री रवि शंकर ‘प्लान सी’ हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 17:40

comments powered by Disqus