Last Updated: Monday, August 22, 2011, 07:51

देशभर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के सभी कृष्ण मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में आज मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. सजे-धजे कृष्ण मंदिरों में विशेष प्रार्थनाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी है. देश के सभी राधा-कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता जारी है.
मुंबई में भी जोश और उल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई जा रही है. ठाणे में भ्रष्टाचार रूपी दही हांडी फोड़ी गई। अन्ना हजारे के गांव में भी इसी तरह का आयोजन हुआ. इस मौके पर हजारों लोग मौजूद थे। मथुरा और वृंदावन में राधा-कृष्ण को मनोहर झांकिया निकाली गई. गुजरात के द्वारका में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोग मंदिरों में एकत्रित होकर पूजा- अर्चना कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी के इंदिरानगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, गोमतीनगर स्थित बांकेबिहारी मंदिर, आलमबाग स्थित कृष्ण मंदिर और विकास नगर स्थित गुलाचीन मंदिर को फूलों और इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाया गया है.
मंदिरों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए झांकियां सजाई हैं. इनमें श्रीकृष्ण के जन्म और उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों को दर्शाया गया है.
First Published: Monday, August 22, 2011, 13:21