Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 13:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाकों में एक मकान पर कब्जा जमाएं आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ खत्म हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के मध्य स्थित लाल चौक से 10 किलोमीटर दूर अहमद नगर इलाके में आतंकवादियों एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जब हमने अहमद नगर के एक घर में उन्हें घेर लिया और उनसे आत्मसमर्पण करने की मांग की, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित राइफल से गोली चलाई।'
पुलिसकर्मियों को गोलीबारी के बीच स्थानीय लोगों को घायल होने से बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत से पहले आतंकवादियों ने जिस घर में शरण ली थी, उसे और उसके आसपास के घरों को सुरक्षित खाली करा लिया गया था। पूरी रात रूक-रूक कर गोलीबारी चलती रही लेकिन गुरुवार सुबह से इलाके में गोली की कोई आवाज नहीं सुनी गई है। अधिकारी ने कहा, 'अब हम पूरे इलाके की छानबीन रहे हैं।'
मालूम हो कि बुधवार शाम पुलिस को खबर मिली थी कि सौरा के अहमदनगर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की तरफ ग्रेनेड फेंका, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। आतंकियों से मुकाबले के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच आतंकियों की घेराबंदी कर ली, ताकि वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें।
आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी सरहद पार से आए हैं। माना यह भी जा रहा है कि इन आतंकियों का रिश्ता आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हो सकता है।
First Published: Thursday, October 3, 2013, 08:34