Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 18:59

नई दिल्ली : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि कमलनाथ से स्पष्ट किया कि यह उनके निजी विचार हैं।
कमलनाथ ने एक न्यूज चैनल से कहा, `बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए यह बेहद अनुचित होगा। उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।` भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव प्रताप रूडी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। रूडी ने पत्रकारों से कहा, `यह चिंता का विषय है। कार्रवाई के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। यह खेल की प्रतिष्ठा का प्रश्न है।`
डी. राजा ने कहा, `बीसीसीआई से जुड़े अरुण जेटली, राजीव शुक्ला और शरद पवार आदि राजनीतिज्ञों को इस पर बयान देना चाहिए। क्रिकेट जुए का खेल बन गया है। भ्रष्टाचार एवं अनैतिकता इसमें प्रवेश कर चुकी है।` आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयप्पन को शुक्रवार को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 18:46