श्रीलंका के राजदूत ने सीमाएं लांघी: नारायणसामी

श्रीलंका के राजदूत ने सीमाएं लांघी: नारायणसामी

चेन्नई : तमिलनाडु की जनता के खिलाफ उत्तर भारतीयों को कथित रूप से उकसाने की कोशिश संबंधी श्रीलंका के उच्चायुक्त प्रसार करियावासम के कथित बयान पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज कहा कि उन्होंने अपनी सीमा लांघी है।

नारायणसामी ने यहां कहा कि उन्होंने (करियावासम) ने अपनी सीमा लांघी है। उन्हें अपने को राजनयिक कार्य तक ही सीमित रखना चाहिए। मंत्री करियावासम के इस कथित बयान पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि सिंहली समुदाय मूल रूप से भारत के उत्तरी क्षेत्रों के हैं। उनके इस बयान पर एमडीएमके नेता वाइको ने कड़ा विरोध जताया और इसे तमिलों के खिलाफ उत्तर भारतीयों को उकसाने का प्रयास बताया।

वाइको ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर श्रीलंका के दूत पर देशद्रोह के आरोप में मुकदमा चलाने की मांग की। कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में नारायणसामी ने कहा कि पहली इकाई में उत्पादन शीघ्र शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 22:59

comments powered by Disqus