Last Updated: Friday, March 29, 2013, 18:56
नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि वह श्रीलंका को ‘शत्रु देश’ नहीं मानती, लेकिन वहां के तमिल नागरिकों के मानवाधिकारों का सम्मान होना चाहिए।
चेन्नई में होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैचों में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने देने के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के रूख पर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, `चूंकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और आईपीएल संचालन समिति दोनों इस बात पर सहमत हो गए हैं तो अब यह मामला यहीं खत्म हो जाता है।`
श्रीलंका को कथित ‘शत्रु देश’ घोषित करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा श्रीलंका को दुश्मन देश नहीं मानती है। लेकिन इस बात की पुरजोर हिमायत करती है कि वहां के तमिलों के मानवाधिकारों और गरिमा का पूरा सम्मान होना चाहिए, जो अभी नहीं हो रहा है।’ जयललिता ने हाल ही में केन्द्र से कहा है, ‘भारत को श्रीलंका को ‘मित्र देश’ कहना बंद कर देना चाहिए।’
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और आईपीएल संचालन समिति के बीच इस बात की सहमति बन गयी है कि चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 18:56