श्रीलंका ने 23 मछुआरों को रिहा किया : कृष्णा

श्रीलंका ने 23 मछुआरों को रिहा किया : कृष्णा

श्रीलंका ने 23 मछुआरों को रिहा किया : कृष्णानई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने आज कहा कि श्रीलंका की नौसेना ने 22 जुलाई को तमिलनाडु के जिन 23 मछुआरों को गिरफ्तार किया था, उन्हें रिहा कर दिया है । पाक जलडमरूमध्य में कच्चातिवु के नजदीक मछली मारते वक्त उन्हें श्रीलंका की नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया था ।

दिल्ली में इंडोनेशिया के विदेश मंत्री मार्ती एम नतालेगावा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कृष्णा ने कहा कि भारतीय दूतावास उनके लौटने के लिए सभी इंतजाम कर रहा है ।

भारत ने एक दिन पहले ही श्रीलंका से अपील की थी कि मानवीय आधार पर उन्हें जल्द रिहा किया जाए ।

तमिलनाडु के रामेश्वरम में निर्दोष मछुआरा संगठन के अध्यक्ष अरुलानंदम ने कहा कि श्रीलंका की जल सीमा में घुसने के आरोप में गिरफ्तार मछुआरों को अनरथापुरम की अदालत में लाया गया जहां उन्हें हाजत में बंद किया गया और न्यायाधीश एंथोनीपिल्लै जुटेसेन ने उनकी रिहाई के आदेश दिए । उन्होंने कहा कि मछुआरों के रामेश्वरम आज या कल पहुंचने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 15:12

comments powered by Disqus