`श्रीलंका में तमिलों को मिटाना चाहते हैं राजपक्षे`

`श्रीलंका में तमिलों को मिटाना चाहते हैं राजपक्षे`

`श्रीलंका में तमिलों को मिटाना चाहते हैं राजपक्षे`चेन्नई द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे अपने देश से तमिलों को, उनकी संस्कृति, परम्परा को तथा तमिल भाषा को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय भारत यात्रा के विरोध में रैली का नेतृत्व करते हुए करुणानिधि ने कहा कि राजपक्षे श्रीलंका में न केवल तमिलों को, बल्कि तमिल भाषा को भी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।

करुणानिधि ने कहा कि श्रीलंका की सरकार तमिल नाम वाले गांवों को सिंघली नाम दे रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन राजपक्षे को सबक सिखाने के लिए किया जा रहा है।

रैली में डीएमके सहित अन्य तमिल संगठनों के सदस्यों व नेताओं ने काले कपड़े पहनकर शिरकत की और अपना विरोध जताया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 15:06

comments powered by Disqus