Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 13:26
चेन्नई : लिट्टे के पूर्व प्रमुख वी प्रभाकरण के बारह वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या से उपजे रोष के चलते कुछ लोगों ने श्रीलंकाई एयरलाइंस के दफ्तर पर पथराव किया जिसमें संपत्ति को मामूली नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। इससे कुछ ही समय पहले एक तमिल समूह ने बैंक ऑफ सेलोन की एक शाखा पर हमला करके दो लोगों को घायल कर दिया था।
विमान सेवा के कार्यालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने कहा कि खिड़कियों के कुछ शीशे टूट गए थे और इस हमले के पीछे तीन से चार लोगों का हाथ हो सकता है।
मंगलवार को 12 वर्षीय बालचंद्रन की तस्वीरें जारी की गई थीं जिसमें वह नाश्ते का सामान खा रहा है और कुछ ही घंटों में उसका शव जमीन पर पड़ा दिखाया गया है। उसकी छाती पर गोलियों के निशान हैं। ये तस्वीरें चैनल फोर के वृतचित्र में दिखाई गईं, जिससे पूरे राज्य में रोष फैल गया। श्रीलंकाई सेना ने इस आरोप को ‘झूठ, आधा सच, अफवाह और कयास’ कहकर खारिज कर दिया।
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 13:26