Last Updated: Monday, August 27, 2012, 20:36
नई दिल्ली : रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने सोमवार को तमिलनाडु के राजनीतिक दलों के विरोध को दरकिनार करते हुए कहा कि भारत श्रीलंकाई रक्षा कर्मियों और उसके प्रतिष्ठानों को प्रशिक्षण प्रदान करना जारी रखेगा।
मंत्री का यह बयान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मांग के बाद आया है। जयललिता ने ऐसे दो श्रीलंकाई अधिकारियों को वेलिंग्टन के डिफेंस सर्विसेज कालेज से निष्कासित किए जाने की मांग की थी।
राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, श्रीलंका एक मित्र राष्ट्र है और प्रशिक्षण जारी रहेगा। कई बार स्थानीय सरकारों द्वारा आपत्ति जताई जाती है जिनका ध्यान रखा जाता है।
मंत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की मांग के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय के जवाब के बारे में पूछा गया था।
जयललिता ने प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वह दो श्रीलंकाई रक्षा कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को बंद करने के लिए रक्षा मंत्रालय को निर्देश दें और तत्काल उन्हें उनके देश भेजें। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 20:36