Last Updated: Friday, July 6, 2012, 18:31
जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/चेन्नई : तमिलनाडु के राजनीतिक दलों के दबावों के आगे झुकते हुए रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को श्रीलंका वायु सेनाकर्मियों को वापस भेजने का फैसला किया है। श्रीलंकाई वायु सेनाकर्मी चेन्नई के समीप तम्बरम स्थित वायु सेना केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
रक्षा मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया, रक्षा मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक इस केंद्र से श्रीलंका के सभी प्रशिक्षुओं को आज वापस भेजा जा रहा है।
ज्ञात हो कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के महत्वपूर्ण घटक दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने श्रीलंकाई वायु सेनाकर्मियों के यहां जारी प्रशिक्षण का कड़ा विरोध किया है।
वहीं, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस प्रशिक्षण को ‘तमिलों का अपमान’ बताया।
जयललिता ने गुरुवार को जारी अपने एक बयान में कहा, ऐसे समय में, श्रीलंका में जब तमिलों को समान दर्जा देने की मांग में उठ रही है। तम्बरम वायु सेना केंद्र में श्रीलंकाई वायु सेनाकर्मियों के प्रशिक्षण की खबरें तमिलों के लिए सदमे के सामान हैं।
जयललिता ने कहा कि वह इस प्रशिक्षण का निंदा करती हैं।
डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि एवं एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने श्रीलंकाई वायुसैनिकों के प्रशिक्षण की निंदा करने के साथ ही उन्हें वापस भेजे जाने की मांग की।
First Published: Friday, July 6, 2012, 18:31