Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 13:49
चंदोली : भ्रष्टाचार के विरोध में उत्तर प्रदेश की सात दिवसीय यात्रा पर निकले आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता एवं आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि उन्हें अपनी यात्रा के दौरान अमेठी जाने के कार्यक्रम को बदलना पड़ रहा है क्योंकि जिस आश्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया था, उसके प्रबंधकों पर उन्हें नहीं बुलाने के लिये दबाव पड़ रहा है।
यात्रा के दूसरे दिन जौनपुर से नक्सल प्रभावित नौगढ़ विकास खंड के जसमोती गांव स्थित श्री महुआ बाबा सेवा आश्रम में आज दोपहर बाद पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मुझे अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान श्री हरि आश्रम की ओर से अमेठी जाने का न्यौता मिला था, मगर मुझे अपना कार्यक्रम बदलना पड़ रहा है क्योंकि मुझे आमंत्रित करने वालों पर राजनीतिक दलों का दबाव पड़ रहा है। इस कारण उन्होंने अब मुझे वहां नहीं जाने की सलाह दी है।उल्लेखनीय है कि अमेठी कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है।
उन्होंने आसपास के गांव से जुटे लगभग 500 सौ आदिवासियों को आर्ट आफ लिविंग का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा उन्हें (श्री श्री रविशंकर को) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एजेंट बताए जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हर व्यक्ति को अपना अज्ञान दूर करना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 19:19