Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 08:45

चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने आज कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है और उन्होंने इस स्थिति से लड़ने के लिए सभी तरह के भेदभावों से उपर उठने का आह्वान किया।
उन्होंने यहां कहा, आजादी के 65 साल बाद क्या खुशियां मनाने के लिए कुछ है? हम पहले इतना खराब कभी नहीं रहे। अच्छी स्थिति में पहुंच जाने वाले लोग लाखों लोगों के दयनीय जीवन, कुपोषण और झुग्गी में जीवन यापन करने की बातें भूल जाते हैं।
यहां सिंधी वाणिज्य मंडल की रजत जयंती समारोह में उन्होंने कहा, हमें इस स्थिति से लड़ने के लिए जाति और धर्म समेत सभी तरह भेदभावों से उपर उठना होगा। यह संकट का दौर है और आप धर्म एवं जाति के भेदभाव से नहीं चल सकते। हालांकि उन्होंने सिंधियों को धर्मनिरपेक्ष बताया। (एजेसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 08:45