‘संगमा अलग रहें राष्ट्रपति पद की दौड़ से’

‘संगमा अलग रहें राष्ट्रपति पद की दौड़ से’


नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के प्रत्याशी को पूरा समर्थन देने का साफ संकेत देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा से शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए दबाव न डालने को कहा। संगमा को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर यह सलाह पार्टी के महासचिव डी पी त्रिपाठी ने दी।

त्रिपाठी ने संगमा से मुलाकात के बाद कहा कि मैं उनके (संगमा के) पास गया और उनसे मैंने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी संप्रग के प्रत्याशी का समर्थन करेगी।’’ इससे पहले, पवार ने कल इन संकेतों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए ए पी जे अब्दुल कलाम का नाम ले रही हैं जिससे यह चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है। संगमा ने कल कहा था कि वह इस पद के लिए उम्मीदवार हैं और समर्थन के लिए सभी राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 22:25

comments powered by Disqus