संगमा की उम्मीदवारी पर जयललिता अडिग

संगमा की उम्मीदवारी पर जयललिता अडिग

संगमा की उम्मीदवारी पर जयललिता अडिगचेन्नई: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा द्वारा राष्ट्रपति पद की दौड़ से न हटने का इरादा जताने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए आगे आना चाहिए।

जयललिता ने कहा कि विभिन्न नेता उनके संपर्क में हैं और उनमें से कुछ ने तो कोशिश की कि वह :जयललिता: पूर्व राष्ट्रपति ए पी अब्दुल कलाम को समर्थन दें। बहरहाल, कलाम ने इस दौड़ से खुद को अलग रखने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं संगमा को समर्थन देने के लिए आगे आ रहे दलों का स्वागत करती हूं लेकिन पहले उन्हें घोषणा करने दें और अगर वह ऐसा करेंगे तो मुझे खुशी होगी।’

अन्नाद्रमुक प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि संगमा को समर्थन देने के मुद्दे पर पार्टी का रूख वही है जो पिछले माह था। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कलाम को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही थी। इस बारे में जयललिता ने कहा कि ममता ने उनसे बात कर पूर्व राष्ट्रपति के लिए समर्थन मांगा था। उन्होंने कहा ‘मैंने कहा कि मैं संगमा को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हूं। हम इंतजार करें और देखें कि ममता जी क्या करती हैं।’ जयललिता ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ पहली बार शीर्ष पद के लिए संगमा का समर्थन करते हुए कहा था कि अब तक इस पद के लिए कोई भी जनजातीय उम्मीदवार नामांकित नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 11:21

comments powered by Disqus