संघ और भाजपा की मदद नहीं- अन्ना - Zee News हिंदी

संघ और भाजपा की मदद नहीं- अन्ना



नई दिल्ली। जन लोकपाल के लिए अनशन कर रहे अन्ना हजारे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा का उनके आंदोलन से जुड़े होने के आरोपों को खारिज किया है. रामलीला मैदान में शनिवार को  संवाददाताओं से बातचीत में जब हजारे से उनके आंदोलन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से समर्थन प्राप्त होने के आरोपों के बारे में पूछा गया तो अन्ना ने कहा कि जो लोग हमारे आंदोलन को भाजपा या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आंदोलन कह रहे हैं, उन्हें पागलखाने में भेज देना चाहिये.

उन्होंने कहा कि हमारा नाम अमेरिका से भी जोड़ा. जो लोग उनके आंदोलन को संघ से जोड़ रहे हैं, कल को पाकिस्तान से बताने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

वहीं अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि सरकार की तरफ से अब तक बातचीत के लिये कोई प्रस्ताव नहीं आया है. किरण बेदी ने भी स्थायी समिति के विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि समिति को विज्ञापन में सरकार के लोकपाल विधेयक के साथ ही हमारे जनलोकपाल विधेयक के बारे में भी जानकारी देनी चाहिये थी. सरकार की नीयत ठीक नहीं है, अन्यथा हमारे जनलोकपाल विधेयक को भी विचारार्थ रखा जाता.

गौरतलब है कि कुछ सत्ताधारी और कांग्रेसी नेताओं ने तो इसे पिछले दरवाज़े से सत्ता हासिल करने की भाजपा की साजिश बताया था. अन्ना की गिरफ़्तारी के बाद संसद में प्रधानमंत्री के बयान के बाद हुई बहस में भी कई नेताओं ने इस तरह की बात कही थी.

वहीं संसद में बहस के दौरान क़ानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद ने कहा था कि जेपी आंदोलन और फिर पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से भ्रष्टाचार तो ख़त्म नहीं हुआ लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों ने इसका ख़ूब लाभ उठाया.

 

First Published: Sunday, August 21, 2011, 12:08

comments powered by Disqus