संघ के ऑफिस पर हमला, छह गिरफ्तार

संघ के ऑफिस पर हमला, छह गिरफ्तार

इंदौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय कार्यालय पर कल देर रात पथराव के आरोप में पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिला उपाध्यक्ष समेत छह युवाओं को आज गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की छात्र इकाई के जिला उपाध्यक्ष महक नागर और उसके पांच युवा साथियों को इस सनसनीखेज घटना के बाद घेराबंदी करके अन्नपूर्णा इलाके में पकड़ा गया।

सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने कथित साजिश के तहत रामबाग क्षेत्र में संघ के कार्यालय ‘अर्चना’ पर कल रात तकरीबन एक बजे पथराव किया। इससे संघ कार्यालय की खिड़कियों की शीशे टूट गये।

सूत्रों ने बताया कि संघ कार्यालय पर पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करके नागर समेत छह युवाओं को धर दबोचा, जो चार पहिया वाहन में सवार थे। पुलिस को इस वाहन में पत्थर भी मिले।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि हमने कांग्रेस के शहर कार्यालय और संघ के दफ्तर के आसपास पुलिस कर्मियों को एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया है। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और कांग्रेसी खेमे के बीच टकराव की शुरूआत कल आठ जनवरी को हुई, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की पृष्ठभूमि में महिलाओं को लेकर दिये गये संघ प्रमुख मोहन भागवत के विवादास्पद बयान के विरोध में उनका पुतला फूंका ।

जब भागवत का पुतला फूंका गया, तब संघ प्रमुख संगठन की एक बैठक के सिलसिले में शहर में ही थे। अपने अगुवा का पुतला जलाये जाने पर उग्र विरोध जताते हुए संघ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस पाषर्द रवि वर्मा और युवा कांग्रेस के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पिंटू जोशी के घरों में कल तोड़.फोड़ की और भारी हंगामा किया। संघ कार्यालय पर कल देर रात हुए पथराव को इस हंगामेदार तोड़.फोड़ की सीधी प्रतिक्रिया माना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस ने इस घटना में अपनी किसी भूमिका से साफ इंकार किया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि संघ कार्यालय पर हुए पथराव से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि हम अपने कार्यकर्ताओं को पहले ही स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि वे किसी संवेदनशील मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी से अनिवार्य तौर पर अनुमति लें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 13:26

comments powered by Disqus