संघ ने की नीतीश राज की तारीफ, मुश्किल में मोदी

संघ ने की नीतीश राज की तारीफ, मुश्किल में मोदी

संघ ने की नीतीश राज की तारीफ, मुश्किल में मोदी ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भविष्य का प्रधानमंत्री बनाने की तरफदारी करने वाला संघ भी अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस बताकर मोदी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि गुड गवर्नेस के मामले में बिहार गुजरात से कहीं आगे है।

दिल्ली में कुछ विदेशी पत्रकारों से बातचीत में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कभी गुजरात को लोग देश का विकास मॉडल मानते थे, लेकिन नीतीश कुमार के शासन वाले बिहार ने गुजरात मॉडल को चुनौती दी है। उस बिहार में जहां विकास की सारी संभावनाएं खत्म हो गई थी, वहां नीतीश ने बेहतरीन काम कर एक नया मॉडल दुनिया के सामने रखा है। हालांकि संघ प्रमुख ने यह भी साफ किया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय नहीं है बल्कि यह आम लोगों की राय है।

संघ प्रमुख से पत्रकारों ने जब यह पूछा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा तो इस बात का जवाब देने से इनकार करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि इस बारे में फैसला भाजपा और एनडीए को लेना है। यह विशेषाधिकार एनडीए और भाजपा का है मेरा नहीं।

नीतीश कुमार को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी को एनडीए में प्रधानमंत्री पद को लेकर मचे घमासान को थामने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल संघ नहीं चाहता है कि जदयू का भाजपा से गठबंधन टूट जाए। संघ इस बात को जानता है कि नीतीश के समर्थन से भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में लाभ हो सकता है।

First Published: Friday, August 10, 2012, 13:26

comments powered by Disqus