संजय, जेबुन्निसा की सजा स्थगित हो: काटजू

संजय, जेबुन्निसा की सजा स्थगित हो: काटजू

संजय, जेबुन्निसा की सजा स्थगित हो: काटजूनई दिल्ली : मुंबई में 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराये गये संजय दत्त एवं जेबुन्निसा काजी की सजा माफ करने की वकालत करने वाले भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कन्डेय काटजू ने कहा है कि जब तक इस मामले में राष्ट्रपति के पास उनकी अपील विचाराधीन है, दोनों की जेल सजा को स्थगित कर दिया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पास भेजी एक अपील में न्यायमूर्ति काटजू ने कहा कि दत्त एवं जेबुन्निसा की सजा को तब तक स्थगित कर दिया जाना चाहिए जब तक कि उनकी सजा माफी की अपील विचाराधीन है। काटजू ने कहा कि मैं आपसे ताजा अपील कर रहा हूं कि आप सजा में राहत (निलंबन, स्थगन) प्रदान करें ताकि सजा माफी की मेरी अपील विचाराधीन होने तक उन्हें जेल नहीं जाना पड़े। वकील माजिद मेमन एवं फिल्म निर्माता श्री महेश भट्ट, इन दोनों अपील में मेरे साथ हैं। न्यायमूर्ति काटजू ने अपनी बात के समर्थन में संविधान के अनुच्छेद 72 का हवाला दिया है।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मैं संविधान के अनुच्छेद 72 (1) के संबद्ध हिस्से का हवाला देना चाहता हूं। राष्ट्रपति के पास किसी भी अपराध में दोषी ठहराए गए व्यक्ति की सजा को माफ करने, स्थगित करने, राहत देने या घटाने, निलंबित करने का अधिकार होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 23:03

comments powered by Disqus