Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 18:03

नई दिल्ली : मुंबई में 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में पांच साल की सजा पाए अभिनेता संजय दत्त से हमदर्दी जताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा, `वह न तो अपराधी हैं और न ही आतंकवादी। उन्होंने एक अबोध बच्चे जैसा आचरण किया है।`
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘संजय दत्त अपराधी नहीं हैं, वह आतंकवादी भी नहीं हैं। संजय दत्त ने युवावस्था में, उस वक्त के हालात में, सोचा कि जिस तरह सुनील दत्त सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और अल्पसंख्यकों का पक्ष ले रहे हैं, उसको देखते हुए शायद उनपर हमला हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक बच्चे द्वारा कुछ करने की प्रतिक्रिया में अगर उन्होंने कोई गलती की तो मेरा मानना है कि उसकी सजा वह भुगत चुके हैं।’
सिंह की प्रतिक्रिया नेताओं और फिल्म कलाकारों की ओर से संजय दत्त को मिल रहे समर्थन के आलोक में आई जो मांग कर रहे हैं कि अदाकार को सजा से माफी दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दत्त को अवैध तौर पर एके-56 सहित उन प्रतिबंधित हथियारों को रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल जेल की सजा सुनाई जिन्हें दाउद इब्राहिम और उसके गुर्गें 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों के लिए भारत लाए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 18:02