संजय दत्त पर SC में फैसला आज, जा सकते हैं जेल

संजय दत्त पर SC में फैसला आज, जा सकते हैं जेल

संजय दत्त पर SC में फैसला आज, जा सकते हैं जेलनई दिल्ली : मुंबई में 1993 में हुए विस्फोटों के मामले में बालीवुड की निगाहें भी उच्चतम न्यायालय के फैसले की ओर टिकी हुई हैं जो गुरुवार को सिने अभिनेता संजय दत्त के भाग्य का फैसला करेगा। मुंबई की टाडा अदालत ने संजय दत्त को शस्त्र कानून के तहत छह साल की कैद की सजा सुनायी थी।

संजय दत्त पहले ही 18 महीने जेल में गुजार चुके हैं और यदि शीर्ष अदालत ने टाडा अदालत के फैसले की पुष्टि कर दी तो फिर उन्हें शेष अवधि के लिए फिर जेल जाना पड़ेगा। टाडा अदालत ने संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में नवंबर, 2006 में दोषी ठहराते हुये सजा सुनायी थी। लेकिन अदालत ने उन्हें टाडा कानून के तहत आपराधिक साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप से बरी कर दिया था।

शीर्ष अदालत ने इन तमाम अपीलों पर एक नवंबर 2011 से अगस्त 2012 के दौरान दस महीने तक सुनवाई की थी। इन अपीलों पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने इस मामले के भारी भरकम दस्तावेजों और वकीलों की लिखित दलीलों के मद्देनजर पहली बार लैपटॉप का इस्तेमाल किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 00:40

comments powered by Disqus