Last Updated: Monday, April 23, 2012, 03:16
जामनगर: निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के खिलाफ रविवार को हिरासत में यातना का एक और मामला दर्ज किया गया है। वर्ष 1990 से संबंधित एक घटना में पुलिस हिरासत में पीटे जाने के बाद उस व्यक्ति का किडनी कथित तौर पर खराब हो गयी थी।
जिले के जामखमभालिया में 1990 में सांप्रदायिक हिंसा के भड़क जाने के दौरान पुलिस हिरासत में कथित तौर पर पीटे जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, इस मामले में भट्ट पर पहले से ही क्रूरता का आरोप है।
पोरबंदर जिले में निलंबित आईपीएस अधिकारी पर 1998 का भी एक मामला है जिसमें हिरासत के दौरान उन पर यातना देने का आरोप है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 08:47