संतोष हेगड़े को हाईकोर्ट का नोटिस - Zee News हिंदी

संतोष हेगड़े को हाईकोर्ट का नोटिस

 

बेंगलूर : कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार को पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा दाखिल अपील के सिलसिले में नोटिस जारी किया। अधिकारी ने निचली अदालत के एक फैसले को चुनौती दी है जिसमें हेगड़े के खिलाफ मानहानि के मामले को खारिज कर दिया गया था।

 

जब पुलिस अधीक्षक (खुफिया) हेमंत निंबालकर की अपील सुनवाई के लिए आई तो न्यायमूर्ति आनंद बायरारेड्डी ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया। मार्च 2009 में लोकायुक्त के छापे के बाद तत्कालीन लोकायुक्त हेगड़े ने आरोप लगाया था कि निंबालकर के पास 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है। निंबालकर उस वक्त बेलगाम में पुलिस अधीक्षक थे। अगले दिन बेंगलूर में संवाददाता सम्मेलन में हेगड़े ने अपना दावा दोहराया। निंबालकर ने आरोप के बाद स्थानीय अदालत में मानहानि का मामला दाखिल किया। अदालत ने बाद में मुकदमे को खारिज कर दिया। निंबालकर ने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

 

वह लोकायुक्त के इस दावे पर व्यथित थे कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। हेगड़े ने पहले कहा था कि छापे का ब्योरा सार्वजनिक करने के अपने रुख पर वह अडिग हैं। उन्होंने कहा था कि इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि इस तरह की याचिकाएं पहले भी दाखिल की जाती रहीं हैं। आज के हाईकोर्ट के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर हेगड़े ने कहा कि मैं तब तक कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता या कुछ कहना चाहता जब तक कि मुझे अदालत से नोटिस नहीं मिल जाता।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:56

comments powered by Disqus