`संदिग्ध आतंकवादियों का एक बड़ा नेटवर्क है`

`संदिग्ध आतंकवादियों का एक बड़ा नेटवर्क है`

`संदिग्ध आतंकवादियों का एक बड़ा नेटवर्क है`बैंगलुरु: लश्कर ए तैयबा और हूजी के साथ कथित संबंध वाले गिरफ्तार 11 संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ से साबित हो गया है कि उनके दस्ते का एक बड़ा नेटवर्क है एवं वह देश के अन्य हिस्सों में भी फैला है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इन संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस को आतंकवादी नेटवर्क और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय संबंधित अन्य दस्तों के बारे में बताया। यहां स्थानीय मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किये जाने के बाद उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने देश में कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी करने की योजनाओं तथा उनसे जुड़े अन्य और लोगों के नाम बताए।

सूत्रों ने कहा कि उनकी सूचनाओं के आधार पर अगले दिनों में कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एक महत्वपूर्ण अभियान में बेंगलूर पुलिस ने कल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था जिनमें डीआरडीओ का एक वैज्ञानिक और एक पत्रकार भी शामिल हैं। उन सभी पर लश्कर ए तैयबा और हुजी के साथ संबंध होने का संदेह है। पुलिस ने कर्नाटक में सांसदों, विधायकों एवं मीडियाकर्मियों को निशाना बनाने की उनकी साजिश विफल करने का दावा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 20:46

comments powered by Disqus