Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 05:19
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को एस्सार समूह की कम्पनी से पैसे लेने की आरोपी एक संदिग्ध महिला नक्सली को दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने महिला नक्सली की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे गैरकानूनी बताया है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की जनजाति शिक्षिका सोनी सोरी को कटवरिया सराय क्षेत्र से गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सोरी की तलाश में जयपुर में श्रीवास्तव के घर पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने छापा मारा था.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने जुलाई में सोरी पर एस्सार समूह के एक ठेकेदार से कथित तौर पर 15 लाख रुपये लेने के मामला दर्ज किया था.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 10:49