संदिग्‍ध आतंकी लियाकत की गिरफ्तारी की एनआईए जांच मुमकिन

संदिग्‍ध आतंकी लियाकत की गिरफ्तारी की एनआईए जांच मुमकिन

संदिग्‍ध आतंकी लियाकत की गिरफ्तारी की एनआईए जांच मुमकिन नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी लियाकत अली शाह की दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी विवादित गिरफ्तारी के मामले की जांच कराने पर विचार कर रहा है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने ‘फिदायीन’ हमले को अंजाम देने की साजिश से जुड़े हिज्बुल के एक अन्य आतंकवादी का स्केच जारी किया है।

शाह को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विरोधाभासी बयानों से पैदा हुए विवाद पर गृह मंत्रालय की नजर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि वह एक आतंकवादी है जिसने पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया और इसी सिलसिले में कश्मीर जा रहा था। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक की जांच से जुड़ी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है।

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से पेश की गयी दलीलों पर गौर किया है और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पेश किए गए तथ्यों पर भी विचार हो रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि वह सोमवार को इस मामले का परीक्षण करेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शिंदे से बात करके इस मामले की तफ्तीश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की थी और कहा था कि लियाकत शाह आत्मसमर्पण करने के लिए जम्मू-कश्मीर जा रहा था। शिंदे ने बताया कि दिल्ली वापस आने के बाद कल मैं इस मामले का परीक्षण करूंगा और इसके बाद देखूंगा कि क्या किसी जांच का आदेश दिया जा सकता है या इस मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक किसी जांच का आदेश नहीं दिया गया है।

शाह की गिरफ्तारी से उपजे विवाद से बेफिक्र दिल्ली पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी का स्केच जारी किया है। जिस संदिग्ध आतंकवादी का स्केच जारी किया गया है उसने पुरानी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में दाखिल होकर एक एके-56 और कुछ अन्य हथियार कथित तौर पर शाह के लिए रखे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाह से पूछताछ के बाद गेस्ट हाउस से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि स्केच की मदद से पुलिस उस शख्स की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 10:49

comments powered by Disqus