संदेश पर पर्दा, संदेशवाहक पर हमला : मुख्तार अब्बास नकवी

संदेश पर पर्दा, संदेशवाहक पर हमला : मुख्तार अब्बास नकवी

संदेश पर पर्दा, संदेशवाहक पर हमला : मुख्तार अब्बास नकवीज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवीं ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में फंसे कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की जमकर आलोचना की है और कहा है कि जिंदल माफिया स्टाइल में काम कर रहे हैं। उनके पास जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं है। ज़ी न्यूज संवाददाता अरुण सिंह ने उनसे खास बातचीत की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश--

सवालः नकवी साहब, नवीन जिंदल ने जो सफाई दी, क्या वह आपको कनवींस कर पायी?
जवाबः कोई सफाई नहीं बल्कि ये कोशिश थी, हमने जो किया है जो लूट की है उसका जवाब नहीं देंगे, परदा डालने के लिए झूठी कहानी देश को दिखाने की कोशिश की है जिंदल ने। पैसा है, पैसे का गुरूर है, सत्ता का गुरूर है। मैं दुनिया के इतिहास में पहली बार देख रहा हूं कि कोई व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि किसी मीडिया संस्थान ने ब्लैकमेल करने लिए 10 साल या पांच साल का एग्रीमेंट किया। आज तक किसी ब्लैकमेल करने वाले को 5 साल या 10 साल का एग्रीमेंट करते नहीं देखा। विज्ञापन के लिए तो बिजनेस वाले बात करने जाते हैं। आप कोई कहानी बना रहे हैं तो ऐसी बात बताइए जो लोगों के गले उतरे।

सवालः जिंदल साहब ने जो तथ्य दिखाए उसका क्या संदेश है?
जवाबः संदेश वाहक पर हमला करो और संदेश क्या है। उस संदेश पर परदा डालो। स्पष्ट रूप से जो घोटाले किए गए एक का भी जवाब उसमें नहीं दिया गया। जो करप्शन रूपी कोयले का कंकाल जिंदल की कंपनी पर चिपके हैं उसका जवाब नहीं बताया। क्यों आए थे वो। वो बोल नहीं रहे हैं, वो बोल सकते भी नहीं क्योंकि उसमें सबकुछ गड्ड-मड्ड है। मुझे लगता है कि इससे वह और बुरी तरह से फंस गये हैं।

सवालः प्रेस कान्फ्रेंस में जिंदल साहब बिना जवाब दिए चले गए?
जवाबः जिसके पास जवाब देने के लिए कुछ ना हो वो कभी जवाब देगा नहीं। इस समय कोयला घोटाला को लेकर देश में चारों ओर बहुत बड़ा-बड़ा सवाल है। ये जो इन्होंने गड़बड़ी की, हड़बड़ी में चौतरफा गड़बड़ी कर गए। ऐसी गड़बड़ी जो उनकी कंपनी, उनकी पार्टी और उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंन बहुत ही बचकाना और बेहूदा काम किया है।

सवालः आरटीआई कार्यकर्ता रमेश अग्रवाल का दावा है इनके लोगों ने हमला किया। इनकी कंपनी को सिक्योरिटी देने वाली कंपनी के दो अफसर भी गिरफ्तार हैं। उनके सवाल का भी जवाब नहीं दिया?

जवाबः सरकार में शामिल लोग, इनकी पार्टी, इनके लोग माफिया स्टाइल में काम कर रहे हैं। जिस मीडिया ने पूरा खुलासा किया उसकी इमेज धूमिल करने के लिए उसकी इमेज मिट्टी में मिलाने के लिए जुट गए लेकिन आप पर जो आरोप है उस पर मुंह सिल लिए। मीडिया हाउस पर झूठी कहानी बना देंगे।

सवालः जिंदल साहब ने पुलिस भी तैनात कराई थी ये कैसी प्रेस कॉन्फ्रेंस?
जवाबः उनके पास बहुत पैसा है। पैसे का घमंड और गुरुर हो सकता है। उन्हें लगता है किसी को डरा देंगे। झुका देंगे और गिरा देंगे।

सवालः आपको सीबीआई जांच का पता है, आईएमजी आखिर जांच कैसे होगी?
जवाबः कोर्ट की देखरेख में। कोयले के घोटाले और जनधन की लूट से जुड़ा है और माफिया स्टाइल में काम किया जा रहा है खासकर इस संस्था द्वारा किया गया और गंभीर हो जाता है। कोर्ट की देखरेख और निगरानी में जांच होनी चाहिए। संसद में इन्हें फेस करना मुश्किल होगा। एक तो आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला किया। चैनल की इज्जत पर हमला कर दिया, कल किसी अखबार पर करेंगे कोई और बोलेगे तो उस पर कर देंगे। आपके पास पैसा है। जिसको चाहेंगे मार देंगे जिसको चाहेंगे काट देंगे।

सवालः आपने कहा पार्लियामेंट में ये मामला उठेगा?
जवाबः बिल्कुल उठेगा। एक तो जनधन की लूट की और दूसरा ये फ्राड कर दिया। संदेशवाहक के चेहरे पर आरोपों की कालिख पोत दो ये कोशिश की। आपका चेहरा कोयले के घोटाले की कालिख से इतना काला हो गया है कि आप किसी को घेर नहीं सकते। आपको अपना जवाब देना चाहिए। स्टिंग बना ली, सीडी बना ली, ये क्या कर रहे हैं। आपका इतना बड़ा साम्राज्य है आप किसी चैनल वाले को विज्ञापन के लिए बुलाओगे और स्टिंग करोगे। सारे चैनल वालों को इस बारे में सोचना होगा। पता नहीं किसकी क्या कहानी बनाकर रखी हो और बाद में क्या इस्तेमाल कर लें।

First Published: Thursday, October 25, 2012, 19:57

comments powered by Disqus