Last Updated: Friday, March 15, 2013, 23:48

नई दिल्ली : संप्रग सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने आज कहा कि संप्रग-2 ने प्रमुख सुधारों में देरी करके अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मारी है। यहां एक कार्यक्रम में भारी उद्योग मंत्री पटेल ने कहा कि संप्रग दो संप्रग एक की सफलता की कहानी की बराबरी करने में सक्षम नहीं रहा।
पटेल ने कहा कि लेकिन इसी के साथ सरकार की ओर होने के नाते मैं स्वीकार कर सकता हूं कि हम खुद भी देश के विकास के रास्ते में एक रोड़ा बने। पटेल ने कहा कि संप्रग एक ने बड़े गठबंधन होने के बावजूद अच्छा काम किया।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हमने संप्रग-1 सरकार गठित की, हर किसी ने सोचा कि यह राजग से सरकार में बदलाव है और इसके बाद संप्रग वामदलों के कारण बड़ा गठबंधन होगा और संभवत: देश को रास्ता दिखाने में सफल नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन सभी सीमाओं के बावजूद संप्रग-1 इस देश को बहुत अच्छी सरकार दे सकी। इसी कारण हम वापस लौटे और संप्रग-2 गठित किया।’ लेकिन संप्रग सरकार ने अपनी दूसरी पारी में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 23:48