संप्रग की अदूरदर्शी नीतियों पर RSS का हमला

संप्रग की अदूरदर्शी नीतियों पर RSS का हमला

जयपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने देश के मौजूदा हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की अदूरदर्शी नीतियों से बढ़ते आर्थिक संकट और कृषि, लघु उद्योग व अन्य रोजगार आधारित क्षेत्रों की बढ़ती उपेक्षा आज देश के लिये चिंता का कारण बन कर उभर रही है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल ने जामडोली में चल रही आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दूसरे दिन हुई चर्चा में यह चिन्ता जताई। उन्होंने सभा में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि देश के उत्पादक उद्योगों की वृद्धि दर स्वाधीनता के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

सह कार्यवाहक ने कहा कि कृषि की उपेक्षा से किसानों द्वारा आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं, अधिकाधिक किसानों का अनुबंध पर कृषि के लिये बाध्य होने और सरकार की भू-अधिग्रहण की विवेकहीन हठधर्मिता से करोड़ों किसानों का जीवन संकटापन्न होने के साथ ही, देश की खाद्य सुरक्षा भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 00:38

comments powered by Disqus