Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 19:16

लखनऊ : केन्द्र में सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज कांग्रेसनीत केन्द्र सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार देते हुए कहा कि उसकी गलत नीतियों के कारण जनता को हो रही परेशानियों के मद्देनजर बसपा को अपनी भविष्य की नीतियां तय करने की जरूरत है।
मायावती ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, ‘संप्रग सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार तथा अनेक मामलों में जनहित एवं देशहित की उपेक्षा करके फैसले लिये जाने से समाज का हर तबका खासकर गरीब वर्ग खासा परेशान है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिम समाज के हित तथा कल्याण के मामले में भी संप्रग सरकार का रवैया काफी उदासीन रहा है। साथ ही किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी तथा अन्य पेशों में लगे लोगों को भी संप्रग सरकार ने निराश किया है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बसपा चुनाव की तैयारी करनी होगी।
मायावती ने कहा कि बसपा सर्वसमाज की पार्टी है और उसका उद्देश्य सत्ता की ‘मास्टर चाबी’ हासिल करके देश में ‘सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय’ की सरकार बनाना है। पार्टी पदाधिकारियों को पहले के मुकाबले काफी अच्छा चुनावी नतीजा हासिल करने का लक्ष्य देते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि वे पूरी तरह से मीडिया पर निर्भर रहने के बजाय खुद लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जाकर पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत और धर्मनिरपेक्ष शक्तियां कमजोर होती दिख रही हैं। यह देशहित में नहीं है। बसपा को इस लिहाज से हर स्तर पर सचेत रहते हुए तैयारी करने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 19:16