संप्रग के पास है पर्याप्त बहुमत : दिग्विजय सिंह

संप्रग के पास है पर्याप्त बहुमत : दिग्विजय सिंह

संप्रग के पास है पर्याप्त बहुमत : दिग्विजय सिंहनई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन वापस लेने की घोषणा के बाद भी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पास लोकसभा में पर्याप्त बहुमत है। यद्यपि कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि तृणमूल राष्ट्रीय हित में निर्णय को समझेगी और समर्थन वापस नहीं लेगी।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज चैनल से कहा, `यदि 19 (तृणमूल के लोकसभा में सांसद) चले जाएं तो भी हमारे पास पर्याप्त बहुमत है। संख्या को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।` उन्होंने कहा कि लोकसभा के 545 सदस्यों में से लगभग 324 सदस्यों ने संप्रग को समर्थन पत्र दिया था।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिन मुद्दों पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी नाराज हैं उनपर संप्रग की समन्वय समिति में तृणमूल प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चर्चा हुई थी। यद्यपि दिग्विजय सिंह ने उन मुद्दों का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि सरकार ने सहयोगी दलों से चर्चा के बाद ही फैसला लिया था। उन्होंने कहा, `सभी मुद्दों पर संप्रग की समन्वय समिति में चर्चा हुई थी।`

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थो पर जितना कर वसूलती है उससे अधिक उसपर रियायत देती है। उन्होंने कहा कि राज्यों को भी पेट्रोलियम पदार्थो पर कर में कटौती करनी चाहिए। ममता के प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर आपत्तियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंतत: वह मान गईं। दिग्विजय ने कहा, `हमें आशा है कि राष्ट्रीय हित में वह इसमें गुण देखेंगी।` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 22:38

comments powered by Disqus