Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 21:14

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के खिलाफ जदयू की टिप्पणियों को खारिज करते हुए भाजपा रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के पीछे दृढ़ता से खड़ी नजर आयी। उसने कहा कि मोदी के खिलाफ कोई भी ‘निराधार निष्कर्ष’ नहीं निकाला जाना चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी निराधार निष्कर्षों को खारिज करते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सहयोगी दल अपनी ऊर्जा भाजपा के मुख्यमंत्रियों पर केंद्रित कर रहे हैं और संप्रग को बाहर करने की लड़ाई पर ध्यान कम दे रहे हैं।’
जदयू नेता नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीद करती है कि सहयोगी दल अपना ध्यान मुख्य रूप से संप्रग नीत ‘नकारी और भ्रष्ट’ सरकार को हटाने पर केंद्रित करेंगे जो देश को हर क्षेत्र में नीचे की ओर ले जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा को उम्मीद है कि विपक्षी पार्टियां और सहयोगी दल अपना ध्यान मुख्य रूप से उसपर केंद्रित करेंगे। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अपनी ऊर्जा मुख्यमंत्रियों पर केंद्रित कर रहे हैं और संप्रग को हटाने पर ध्यान कम दे रहे हैं।’
बिहार के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी जदयू ने मोदी के नाम पर आपत्ति करते हुए भाजपा को आगामी आम चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए आठ महीने का समय दिया था। साथ ही कहा था कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए जिसकी धर्मनिरपेक्षता पर कोई संदेह न हो।
सीतारमण की प्रतिक्रिया उसके तुरंत बाद आई है। जदयू ने कल मोदी की आलोचना करते हुए कहा था, ‘वह 2002 में गुजरात के सांप्रदायिक दंगों पर रोक लगाने में राज्य के मुखिया के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे।’
पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव में आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार अटलजी जैसा होना चाहिए अन्यथा इसके नकारात्मक परिणाम होंगे।
नीतीश ने लगातार विकास के गुजरात मॉडल का उल्लेख करने के लिए भी मोदी पर निशाना साधा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 21:14